औद्योगिक भ्रमण
अौद्योगिक भ्रमण के अंतर्गत छात्रों के बौद्धिक एवं प्रयोगात्मक ज्ञान के साथ-साथ नई तकनीक की जानकारी के उद्देश्य से छात्रों को समय-समय पर डीज़ल इंजन कारखाना, बनारस, L & T स्विच गियर ट्रेनिंग सेंटर(लखनऊ), आई.टी.आई. (मनकापुर), यश पेपर्स लिमिटिड(फैज़ाबाद), अमृत बटलर्स(कोका-कोला)फैज़ाबाद, के.एम.चीनी मिल(फैज़ाबाद), पराग डेयरी(फैज़ाबाद), NTPC टांडा(अम्बेडकरनगर), विद्युत सब-स्टेशन तथा अन्य स्थानों का अौद्योगिक भ्रमण कराया जाता है। अौद्योगिक भ्रमण में ट्रेड से सम्बंधित जानकारियों के साथ-साथ ऑटो-मैटिक मशीनों के कार्य सिद्धांत के तरीके तथा उनके लाभों से अवगत कराया जाता है, जिससे भविष्य में छात्र बेहतर ढंग से उन मशीनों को संचालित कर सके औद्योगिक भ्रमण से छात्र के अंदर विभिन्न कम्पनियों को देखने एवं उनमें जॉब के सुअवसर पाने का भी मौका मिलता है।