YPITI YPITI

प्रवेश मानक

क्र सं  पाठ्यक्रम योग्यता  आयु  सीटें कोर्स अवधि
1. इलेक्ट्रीशियन हाईस्कूल(विज्ञानं के साथ) 14-30  वर्ष 40 2 वर्ष
2. फिटर हाईस्कूल 14-30  वर्ष 40 2 वर्ष
3. पल्प एंड पेपर ऑपरेशन्स हाईस्कूल 14-30  वर्ष 20 2 वर्ष
4. फाइबर मोल्डेड प्रोडक्ट ऑपरेशन्स हाईस्कूल 14 -30 वर्ष 20 2 वर्ष
5. इंस्ट्रूमेंटेशन तकनीशियन हाईस्कूल 14 -30 वर्ष 20 2 वर्ष
6. बॉयलर ऑपरेशन्स हाईस्कूल 14 -30 वर्ष 20 2 वर्ष

पंजीकरण निर्देश

  • प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, संस्थान की वेबसाइट www.yiti.jbnssociety.org पर अप्रैल से जुलाई माह के बीच किया जा सकता है।
  • ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा, जिसे (Debit/Credit card, Net Banking) के माध्यम से किया जा सकता है।
  • कार्यालय से ऑनलाइन आवेदन किसी भी कार्य दिवस में किया जा सकता है।
  • सभी पाठ्यक्रमों में सभी प्रकार की सीटों के लिए प्रवेश, योग्यता के आधार पर होगा।
  • केवल पंजीकृत छात्रों को साक्षात्कार/प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा तथा इसमें उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को ही प्रवेश दिया जायेगा।
  • सभी चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि तक अवश्य प्रवेश और अन्य शुल्क जमा कर देना होगा / शुल्क का भुक्तान न करने पर योग्यता सूची से नाम काट कर दूसरे अभ्यर्थी को सीट दे दी जाएगी। 
  • चयनित अभ्यर्थी द्वारा शुल्क को एक समय में या किस्तों में भी जमा किया जा सकता है।
  • सभी फीस ऑनलाइन माध्यम से ही जमा होगी।
  • किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर अभ्यर्थी को कक्षाएं शुरू होने के तीन दिन के अंदर संस्थान में उपस्थित होना आवश्यक है । अनुपस्थित रहने पर उसका नाम काट दिया जाएगा। और जमा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • अभ्यर्थी का पासपोर्ट साइज फोटो, जिसे पंजीकरण फॉर्म में ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।
  • आधार कार्ड।

प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • सभी परीक्षाओं के अंक तालिकाओं की स्व-प्रमाणित फोटो प्रतिलिपि।
  • सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के सर्टिफिकेट की स्व-प्रमाणित प्रतिलिपि, जिसमें जन्मतिथि अंकित हो।
  • चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाणित मेडिकल प्रमाण-पत्र।
  • अंतिम शिक्षा प्राप्त विद्यालय द्वारा जारी टी.सी. एवं चरित्र प्रमाण-पत्र की मूलप्रति जमा करना अनिवार्य है।