YPITI YPITI

अन्य नियमावली

विद्यालय परिधान

  • छात्र का यूनिफार्म संस्थान द्वारा निश्चित डिजाइन एवं प्रारूप में होना चाहिए।
  • यूनिफार्म, जूते तथा मोज़े के अधिकृत विक्रेता लोकप्रितय गारमेंट्स, रिकाबगंज, फैज़ाबाद हैं।
  • अभिभावक से अपेक्षा है कि केवल अधिकृत विक्रेता से ही यूनिफार्म खरीदें।
  • संस्थान यूनिफार्म के रंग, डिजाइन एवं पैटर्न में अंतर होने पर यूनिफार्म स्वीकार नही किया जायेगा।

टेस्ट/परीक्षा एवं प्रगति-पत्र से संबंधित नियमावली

  • 80 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्र को अगली कक्षा के लिए प्रोन्नति नही दी जायेगी।
  • टेस्ट/परीक्षा में अनुपस्थित रहने की स्थिति में दोबारा परीक्षा नही करायी जायेगी।
  • बीमारी की स्थिति में प्रार्थना-पत्र के साथ चिकित्सा प्रमाण पत्र देना आवश्यक है ऐसी स्थिति में छात्र की प्रोन्नति उसके पिछले प्रदर्शन के आधार पर की जायेगी।
  • परीक्षाएं, सैद्धांतिक कार्य और कार्यशाला के रिकॉर्ड के आधार पर संस्थान आंतरिक मूल्यांकन करता है। प्रत्येक परीक्षार्थी
  • को हर प्रकार की परीक्षा देनी होगी।
  • परीक्षा के दौरान छात्र द्वारा अनुशासनहीनता करने पर उस विषय में शून्य अंक प्रदान किया जायेगा तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जायेगी।
  • अगली कक्षा में प्रोन्नति के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंको के साथ सभी विषयों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • विद्यालय परीक्षा उत्तर पुस्तिका अभिभावकों के अवलोकन हेतु प्रगति पत्र वितरण दिवस को हस्तगत करता है। प्रगति पत्र अभिभावक को स्वयं आकर लेना होगा।
  • प्रगति पत्र अभिभावक द्वारा हस्ताक्षरित करवाकर कक्षाध्यापक के पास सात दिनों के अंदर जमा करना आवश्यक है।
  • प्रगति पत्र खो जाने पर दूसरी प्रति 50 /- रुपये जमा कहने पर उपलब्ध होगी।

पुस्तकालय

  • पुस्तकालय से निर्गत की गयी पुस्तक केवल दो सप्ताह तक ही प्रयोग की जा सकती है। यदि पुस्तक की मांग अन्य किसी छात्र द्वारा की गयी तो दो दिन के बाद पुस्तक जमा करना अनिवार्य होगा।
  • पुस्तकालय से निर्गत की गयी पुस्तक विलम्ब से वापस होने पर विलम्ब शुल्क एक रुपया प्रतिदिन की दर से देना अनिवार्य होगा।
  • पुस्तकालय से निर्गत की गयी पुस्तक खो जाने पर या क्षति पहुंचाने पर छात्र को नयी पुस्तक देनी होगी अथवा पुरानी पुस्तक का मूल्य + 25 प्रतिशत अतिरिक्त भुकतान करना होगा।
  • पुस्तकालय कार्ड प्रत्येक छात्र को केवल एक बार दिया जायेगा, दूसरी प्रति 10 /- रूपये जमा करने पर उपलब्ध होगा।

स्वास्थ्य

  • आवेदक को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वश्थ होना चाहिए, वह ऐसे किसी प्रकार के रोग से ग्रस्त नही होना चाहिए जो उसके कार्य में बाधा उत्पन्न करे।
  • मेडिकल प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है।

जमानत राशि

  • जब अभ्यर्थी संस्थान छोड़ता है तो उसके बाद उसकी सुरक्षित राशि पूरी या आंशिक रूप से, स्नस्थान के देय शुल्क के समायोजन के बाद वापस कर दी जाती है।
  • प्रवेश के बाद यदि अभ्यर्थी बिना पूर्व सूचना के वर्ष पूरा करने से पहले ही संस्थान छोड़ देता है और अपने देयताओं या शेष अवधि का शुल्क अदा नही करता है या अनुपस्थित रहता है अथवा अनुशासनहीनता करता है। ऐसी स्थिति में उसकी सुरक्षित धनराशि वापस नही की जाएगी।

अन्य शुल्क/विलम्ब शुल्क

  • सभी शुल्क प्रवेश के समय जमा करना होगा।
  • प्रथम वर्ष उत्तीर्ण छात्र को द्वितीय वर्ष में प्रथम दिन शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा।
  • संस्थान में जान-बूझकर किसी सामान को तोड़ने तथा खोने की दशा में उस सामान की कीमत जमा करनी होगी।
  • अनुपस्थित होने की दशा में अतिरिक्त शुल्क प्रतिदिन 100 /- रुपये देय होगा।
  • देय तिथि के बाद शुल्क जमा करने पर 10 /- रुपये विलम्ब शुल्क देय होगा। शुल्क का भुकतान न करने पर माह के अंतिम तिथि को अभ्यर्थी का नाम काट दिया जायेगा।
  • किसी भी कारन से अभ्यर्थी का नाम कट जाता है तो प्रवेश शुल्क 1000 /- रुपये देय होगा।
  • परिचय पत्र की दूसरी प्रति जारी करने के लिए अतिरिक्त शुल्क 50 /- रुपये देय होगा।
  • बोर्ड द्वारा दूसरी अंक पत्र निर्गत कराने हेतु या सही कराने हेतु शुल्क 100 /- रुपये देय होगा।
  • बोर्ड की बैक पेपर परीक्षा हेतु शुल्क 1000 /- रुपये देय होगा।