YPITI YPITI

भवन

  

भवन के अंतर्गत छात्रों के सुविधाजनक सैद्धांतिक प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग ट्रेडों के लिए अलग-अलग कमरे की व्यवस्था की गयी है। तथा संस्थान खुले वातावरण में स्थित है। इसमें वातावरणीय हवा एवं समुचित प्रकाश के लिए भवन का डिज़ाइन की गयी हैं। यह भवन छात्र एवं अध्यापक के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है, जिसमें छात्रों के पाठ्य सामग्री एवं सामानों का प्रदर्शन सुव्यवस्थित किया गया है। जिससे छात्रों का पठन-पाठन रोचक हो। वर्कशॉप में गर्मी से बचाव के लिए सुव्यवस्थित पंखे एवं वेंटीलेटर की व्यवस्था की गयी है, जिससे गर्म हवा ऊपर निकल जाती है। जिससे छात्रों को प्रयोगात्मक हेतु अनुकूल वातावरण मिल जाता है। एक प्रकार गर्मी, वर्षा एवं जाड़े हेतु आवश्यकतानुसार व्यवस्था उपलब्ध है। तथा कार्यकर्मों के आयोजन हेतु एक बड़े हवादार हॉल की उपलब्धता सुनिश्चित है, जिसमें आधुनिक सभी तकनीक का प्रविजन है। यह बिल्डिंग के प्रथम तल पर स्थित है। संस्थान में निर्बाध्य विद्युत व्यवस्था उपलब्ध है, जो यश पेपर्स लिमिटेड द्वारा संस्थान को प्राप्त होती है। जो अन्य संस्थानों में नहीं उपलब्ध हो पाता। बिल्डिंग के चारों और गार्डनिंग की व्यवस्था की गयी है, जिससे स्वच्छ एवं सुगन्धित हवा मिलती रहती है।